मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर पर प्राथमिकी, छापेमारी में मिले थे 50 कारतूस

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर पर प्राथमिकी, छापेमारी में मिले थे 50 कारतूसपटना/चेरियाबरियारपुर : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में पूर्व समाज  कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा पर सीबीआई का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. बेगूसराय के चेरियाबरियापुर थाने में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 
मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले की जांच के दौरान सीबीआई ने मंजू वर्मा के पटना स्थित सरकारी आवास समेत पांच ठिकानों पर 17 अगस्त को छापा मारा था. बेगूसराय के चेरियाबरियापुर की श्रीपुर पंचायत के अर्जुन टोला स्थित उनके घर से सीबीआई ने 50 जिंदा कारतूस समेत कई अन्य सामान बरामद किया था. 
 
सीबीआई के डीएसपी ने चेरियाबरियापुर थाने में आवेदन देकर मंजू वर्मा और चंद्रशेखर वर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा था. सीबीआई के आवेदन पर रविवार को दोनों के खिलाफ थाना कांड संख्या 143/18 दर्ज किया गया. मालूम हो कि मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट  ऑफ सोशल साइंस की 'कोशिश' टीम की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया था कि  बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ है. 
 
इसके बाद  बच्चियों की मेडिकल जांच हुई. इसमें 34 बच्चियों के साथ यौन शोषण की पुष्टि  हुई थी. इस मामले में गिरफ्तार सीपीआर रवि रोशन की पत्नी ने आरोप लगाया था  कि मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा अक्सर मुजफ्फरपुर बालिका गृह आते थे.

छापेमारी में मिले थे 50 कारतूस
 
17 अगस्त को पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के चेरियाबरियापुर की श्रीपुर पंचायत के अर्जुन टोला स्थित घर  16 सदस्यीय सीबीआई की  टीम ने छह घंटे तक छापेमारी की थी. सीबीआई की टीम ने मंजू वर्मा के घर से  कुल 10 सामान जब्त कर अपने साथ ले गयी थी. सीबीआई की टीम ने उनके घर से कई  जमीन के कागजात, कई बैंकों की पासबुक, चेकबुक, फोटो एलबम, आवेदन की कॉपी  और कई कागजात जब्त किये थे.
 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला