समस्तीपुर : गार्ड को गोली मार अपराधियों ने 52 लाख 74 हजार लूटे

समस्तीपुर : गार्ड को गोली मार अपराधियों ने 52 लाख 74 हजार लूटेसमस्तीपुर : शहर के ताजपुर रोड स्थित एलआइसी कार्यालय के सामने से गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को गोली मारकर करीब 52 लाख 74 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रुपये लेकर फायरिंग करते हुये ताजपुर की ओर भाग निकले. वहीं, जख्मी गार्ड को इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत गार्ड की पहचान दिनबंधु झा के रूप में की गयी है वह विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है.

बताया गया है कि लूटा गया रुपया एलआइसी से एक्सिस बैंक में जमा होने जा रहा था. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गये है. घटना के संबंध में बताया गया है कि दोपहर करीब दो बजे एलआइसी से 52 लाख 74 हजार रुपया निजी सुरक्षा एजेंसी एसआइएस की गाड़ी से एक्सिस बैंक में जमा होने जा रहा था. गाड़ी पर जैसे ही रुपया लादा गया. दो बाइक पर सवार छह अपराधी वहां पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. इसमें तीन गोली गार्ड को लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद जब तक कोई कुछ समझ पाता अपराधी गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग लेकर फायरिंग करते हुये ताजपुर की ओर भाग निकले

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला

राजीव गांधी की जयंती : वोट बैंक के लिए अटल जी के अस्थि कलश को घूमा रहे हैं PM मोदी : गोहिल, लांच किया इंदिरा शक्ति ऐप