समस्तीपुर : गार्ड को गोली मार अपराधियों ने 52 लाख 74 हजार लूटे

बताया गया है कि लूटा गया रुपया एलआइसी से एक्सिस बैंक में जमा होने जा रहा था. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गये है. घटना के संबंध में बताया गया है कि दोपहर करीब दो बजे एलआइसी से 52 लाख 74 हजार रुपया निजी सुरक्षा एजेंसी एसआइएस की गाड़ी से एक्सिस बैंक में जमा होने जा रहा था. गाड़ी पर जैसे ही रुपया लादा गया. दो बाइक पर सवार छह अपराधी वहां पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. इसमें तीन गोली गार्ड को लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद जब तक कोई कुछ समझ पाता अपराधी गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग लेकर फायरिंग करते हुये ताजपुर की ओर भाग निकले
Comments
Post a Comment