पटना : ग्राम स्वराज अभियान के तहत 6.41 लाख को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन : सुशील मोदी

मोदी ने बताया कि इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा राज्य के सभी एससी, एसटी, अतिपिछड़ा वर्ग व प्रधानमंत्री आवास तथा अन्त्योदय योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने के लिए इस साल 20 अप्रैल से योजना प्रारंभ की गयी है. जून, 2014 से प्रारंभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बिहार के 1 करोड़ 18 लाख लक्षित परिवारों के विरुद्ध अब तक 60 लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है.
एक जून, 2014 को बिहार में सक्रिय एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या मात्र 48 लाख (23.5 प्रतिशत) थी, वहीं एक अगस्त, 2018 तक यह बढ़ कर 1 करोड़ 42 लाख हो गयी हैं. इस प्रकार एनडीए सरकार के चार वर्षों के कार्यकाल में बिहार में एलपीजी उपभोक्ताओं की संखा में 196 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. अभी बिहार में 1153 एलपीजी वितरक कार्यरत हैं.
ऑयल कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि और 986 नये एलपीजी वितरकों की नियुक्ति के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. बैठक में उपमुख्यमंत्री ने ऑयल कम्पनियों के प्रतिनिधियों को एससी, एसटी, अतिपिछड़ा तथा प्रधानमंत्री आवास व अन्त्योदय योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया.
Comments
Post a Comment