जमुई: नक्सलियों ने की युवक की हत्या, शव उठाने के दौरान फटा प्रेशर बम, 6 पुलिसकर्मी घायल

शव उठाने के दौरान फटा बम
-मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सोमवार देर रात चकाई थाना क्षेत्र के सतपोखरा मंदिर के पास एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही चन्द्रमडीह थानाध्यक्ष हेमंत कुमार, एसआई नारायण ठाकुर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। हेमंत कुमार ने जैसे ही शव को हटाने की कोशिश की, कमर के नीचे लगा प्रेशर बम फट गया। हेमंत कुमार और नारायण ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। 4 पुलिसकर्मियों के चेहरे पर विस्फोट के छींटे पड़े हैं।
पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या
-बताया जा रहा है कि युवक गांव में घूम-घूमकर ड्राई फ्रूट बेचता था। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी हत्या की और पास में एक पर्चा भी छोड़ा है। मृतक झारखंड के जसीडीह का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर जांच में जुट गए हैं। स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने इलाके में अलर्ट जारी किया है और सर्च अभियान चलाना शुरू कर दिया है।
-बताया जा रहा है कि युवक गांव में घूम-घूमकर ड्राई फ्रूट बेचता था। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी हत्या की और पास में एक पर्चा भी छोड़ा है। मृतक झारखंड के जसीडीह का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर जांच में जुट गए हैं। स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने इलाके में अलर्ट जारी किया है और सर्च अभियान चलाना शुरू कर दिया है।
Comments
Post a Comment