पटना : कोसी पर बनेगा 7 किमी लंबा नया फोरलेन पुल

एनएच-106 पर 6़ 930 किमी लंबे इस पुल के निर्माण से फुलौत और बिहपुर (भागलपुर) के बीच दूरी 60 किमी तक कम होगी. साथ ही सहरसा, सुपौल, मधेपुरा सहित नेपाल के लोगों को भागलपुर आना-जाना सुगम होगा. सीसीईए ने बिहार में एनएच-106 के बीरपुर-बिहपुर खंड (136 किमी) के चौड़ीकरण व मेंटेनेंस को भी हरी झंडी दी है. इस परियोजना पर 1478.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
Comments
Post a Comment