हर घर बिजली योजना: बिहार के 93% घरों में बिजली

har ghar bijli yojana : 93% of Bihar's electricityपटना. बिहार के 93 फीसदी घरों में तक बिजली पहुंच चुकी है। अब महज सात फीसदी घर ही बगैर बिजली के रह गए हैं। इन घरों में दिसंबर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। केन्द्र सरकार की ताजा रिपोर्ट बतायी है कि सौभाग्य योजना के तहत घर-घर बिजली पहुंचाने के मामले में बिहार का काम इस समय पूरे देश में सबसे बेहतर है। पिछले साल अक्टूबर में सौभाग्य योजना लागू होने के बाद लक्ष्य के अनुसार बिहार में 70 फीसदी घरों तक बिजली पहुंची।
 पिछले साल दिसंबर के अंत तक बिहार के सभी गांवों में बिजली पहुंची थी और उसी समय दिसंबर 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके पहले मई तक हर टोले में बिजली पहुंचाई गई। मई के बाद पावर होल्डिंग कंपनी पूरी तरह हर घर बिजली योजना को सरजमीन पर उतारने में जुट गई। इस समय बिहार के 17 जिलों के हर घर में जबकि 57 फीसदी गांवों में हर घर बिजली पहुंच चुकी है। इसके अलावा आठ जिलों में 90 फीसदी से अधिक घरों तक बिजली पहुंची है। सबसे पीछे कैमूर है, जहां 62 फीसदी घरों में ही बिजली पहुंची है। कटिहार में 98 फीसदी, बांका में 95 फीसदी, पटना में 95 फीसदी घरों तक बिजली पहुंची है। 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला

राजीव गांधी की जयंती : वोट बैंक के लिए अटल जी के अस्थि कलश को घूमा रहे हैं PM मोदी : गोहिल, लांच किया इंदिरा शक्ति ऐप