हर घर बिजली योजना: बिहार के 93% घरों में बिजली

पिछले साल दिसंबर के अंत तक बिहार के सभी गांवों में बिजली पहुंची थी और उसी समय दिसंबर 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके पहले मई तक हर टोले में बिजली पहुंचाई गई। मई के बाद पावर होल्डिंग कंपनी पूरी तरह हर घर बिजली योजना को सरजमीन पर उतारने में जुट गई। इस समय बिहार के 17 जिलों के हर घर में जबकि 57 फीसदी गांवों में हर घर बिजली पहुंच चुकी है। इसके अलावा आठ जिलों में 90 फीसदी से अधिक घरों तक बिजली पहुंची है। सबसे पीछे कैमूर है, जहां 62 फीसदी घरों में ही बिजली पहुंची है। कटिहार में 98 फीसदी, बांका में 95 फीसदी, पटना में 95 फीसदी घरों तक बिजली पहुंची है।
Comments
Post a Comment