बिहार को जल्द ही एक और AIIMS की सौगात, पटना एम्स में इमरजेंसी सेवा शुरू

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि एम्स, पटना दो महीने बाद और व्यवस्थित होगा। यहां कई और सुविधाओं का आगाज होगा। जल्द ही सूबे में एक और एम्स की सुविधा दी जाएगी। इसकी जगह को लेकर जल्द घोषणा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि एम्स के 41 विभाग में से 37 तैयार होकर कार्य कर रहे हैं। अगले दो महीने में 20 और नए ऑपरेशन थिएटर तथा लगभग चार सौ बेड की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इससे यहां कुल 35 ऑपरेशन थिएटर हो जाएंगे। इसमें 21 ओटी मॉडयूलर होंगे। बेड भी लगभग एक हजार हो जाएंगे। अभी भी यहां हर दिन दो हजार मरीज इलाज के लिए ओपीडी में पहुंचते हैं।
Comments
Post a Comment