पुलिस की गिरफ्त में ATM लूटने वाला गिरोह, छात्र राजद महासचिव समेत 12 गिरफ्तार

सभी अपराधी पुलिया टोला के पास जमा होकर एटीएम मशीन चोरी करने की योजना बना रहे थे। पुलिस सादे कपड़े में अपराधियों के ठिकाने पर पहुंची और छापा मारा। पुलिस को देख अपराधियों ने भागने की कोशिश की। कुछ तो भागने में सफल भी रहे। पुलिस ने अपराधियों के पास से एटीएम मशीन काटने वाली मशीन भी जब्त की।
अपराधियों की निशानदेही पर मसौढ़ी से चोरी हुआ एटीएम मशीन खगौल से, नालंदा से चोरी हुआ एटीएम मशीन विक्रम से और बिहियां से चोरी हुआ एटीएम नेउरा से बरामद किया गया। अपराधियों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि पिछले दो माह में इन लोगों ने पटना और आरा जिले से पांच एटीएम मशीन चोरी की थी।
Comments
Post a Comment