BCA की पहली सूची में 44 खिलाड़ी हो गए थे फेल, 50 क्रिकेटरों की दूसरी सूची जारी

उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों की उम्र एक सितंबर 2017 को आवश्यक रूप से सोलह वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके साथ ही पैन कार्ड की छायाप्रति या आवेदित रसीद की छायाप्रति के साथ आवास-प्रमाण-पत्र के रूप में निर्धारित जन्म तिथि तक बना हुआ आधर कार्ड की छायाप्रति, बैंक का लेखा-जोखा व कैंसिल चेक लाना होगा।
इसके साथ ही पिछले तीन वर्षों में पास हुए लगातार 3 कक्षा का अंक-प्रमाण-पत्र की छायाप्रति निश्चित रूप से अनिवार्य किया गया है। बता दें कि ज्यादा उम्र के कारण पहली सूची में शामिल 78 क्रिकेटरों में 44 अयोग्य करार दिए गए हैं, जिससे बीसीए की परेशानी बढ़ गई है।
इस बीच, बीसीए मीडिया कमिटी के चेयरमैन संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि मेडिकल टेस्ट के लिए चयनित खिलाडिय़ों को पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी मनीष ओझा को रिपोर्ट करना होगा। मेडिकल टेस्ट के समय फिजियो डॉ. कुमार अभिषेक, डॉ. कुंदन कुमार तथा हिमेन्दु कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे।
Comments
Post a Comment