तेजस्वी का ट्वीट-नीतीशजी से बच्चियों पर हुए अत्याचार पर मुंह खुलवा के रहूंगा

तेजस्वी का ट्वीट-नीतीशजी से बच्चियों पर हुए अत्याचार पर मुंह खुलवा के रहूंगापटना [जेएनएन]। मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामले को लेकर राजनीति लगातार जारी है। विपक्षी पार्टियां इसे लेकर सरकार पर हमलावर हैं और आज पूरा विपक्ष एकजुट होकर बिहार बंद का आह्वान कर सड़कों पर उतर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहा है।
इसी कड़ी में राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ट्वीट कर निशाना साधा है।
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड पर मुंह खुलवा कर रहूंगा। उनकी आपराधिक चुप्पी तुड़वा कर रहूंगा। उनकी कुंभकर्णी अंतरात्मा को जगा कर रहूंगा। उनकी फर्ज़ी नैतिकता उजागर करके रहूंगा। उनका बनावटी मुखौटा उतार कर रहूंगा, चाहे जो समय लगे। 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला