श्रीलंका से संबद्ध मेडिसिन संस्थान के ऑफिस में सीबीआई रेड, फर्जी मेडिकल की डिग्री बांटने का मामला

श्रीलंका से संबद्ध मेडिसिन संस्थान के ऑफिस में सीबीआई रेड, फर्जी मेडिकल की डिग्री बांटने का मामलाआरा. मंगलवार को आरा शहर के जगदेव नगर में काउंसिल ऑफ पेटेंट मेडिसिन ओपन संस्थान के ऑफिस में सीबीआई की टीम ने छापा मारा। सीबीआई के डीएसपी ललित जायसवाल एवं डीएसपी नितेश सिंह के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम ने ये कार्रवाई की। दोपहर 12:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक सीबीआई की टीम ऑफिस में कागजातों की छानबीन करती रही। बताया जा रहा है कि सीबीआई का यह छापा फर्जी तरीके से आयुर्वेदिक सहित कई डिग्रियों को बांटने के मामले में पड़ा है। काउंसिल फॉर पेटेंट मेडिसिन नामक संस्थान श्रीलंका से संबंद्ध है। हालांकि, इस मामले में सीबीआई की टीम ने कुछ भी नहीं बताया कि उन्होंने इस छापेमारी में क्या कुछ पाया है।
हाईकोर्ट ने सौंपा था सीबीआई को जांच:श्रीलंकन ओपन संस्थान से संबद्धता प्राप्त कर आरा के जगदेव नगर में कौंसिल ऑफ पेटेंट मेडिसिन संस्थान की स्थापना की गई थी। जो एलोपैथी, आयुर्वेद और होम्योपैथ की डिग्रियां देता था। इस संस्थान के फर्जी होने का खुलासा उस वक्त हुआ, जब 2017 में हरियाणा की खट्टर सरकार ने इस संस्थान से डिग्री लेने वाले चिकित्सकों के प्रैक्टिस पर रोक लगा दिया। इसके बाद पीड़ित चिकित्सक मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट पहुंचे। हाईकोर्ट ने पूरे मामले की जांच करने का सीबीआई को निर्देश दिया।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला