युवा जदयू चलाएगा ‘शराब छोड़ो, दूध पियो’ अभियान, लोगों को पूर्ण नशाबंदी अभियान से जोड़ेगा

युवा जदयू चलाएगा ‘शराब छोड़ो, दूध पियो’ अभियान, लोगों को पूर्ण नशाबंदी अभियान से जोड़ेगापटना.युवा जदयू पूरे देश में ‘शराब छोड़ो, दूध पियो’ आंदोलन शुरू कर लोगों को पार्टी के पूर्ण नशाबंदी अभियान से जोड़ेगा। रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर में युवा जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया। बिहार जदयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि अन्य पार्टी के लोगों और युवा जदयू लोगों के रक्त संचार में फर्क है। जदयू समाजवादी नीति और कार्यक्रम में विश्वास करता है। नीतीश कुमार के सात निश्चय और आधी आबादी को प्रतिनिधित्व के कार्यक्रमों के साथ-साथ समाज-सुधार के कार्यक्रमों को लोगो के बीच ले जाना होगा। बैठक की अध्यक्षता युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने की।
नीतीश को बताया बेदाग:जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि जहां हम आज बैठे हैं, इस ऐतिहासिक परिसर से सरदार वल्लभ भाई पटेल, एस. निजलिंगप्पा, इंदिरा गांधी, के. कामराज, चंद्रशेखर और वीपी सिंह जैसे देश के कई दिग्गज नेताओं ने यहीं से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। जदयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि हमारे दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार इतने लंबे समय तक सत्ता में रहने के बाद भी बेदाग हैं, यही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। जदयू समाजवादी मूल से निकली एकमात्र पार्टी है, जो परिवारवाद से दूर है।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला