जदयू ने राहुल समेत विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र, राजद के साथ गठबंधन पर उठाए सवाल

JDU wrote letter to Opposition Leaders including Rahul, questions on RJD allianceजदयू ने पूछा-क्या भ्रष्टाचारियों के साथ गठबंधन करना उचित है?
नीरज ने लिखा है कि एक ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चारा घोटाला के कई मामलों में सजा काट रहे हैं। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव व अन्य के खिलाफ 2006 में आईआरसीटीसी होटल रखरखाव अनुबंध से जुड़े धन शोधन के एक मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। वैसी पार्टी से क्या गठबंधन करना उचित है? राजद में महिला अपराधीकरण का बोलबाला हो गया है। राजद के विधायक राजबल्लभ यादव एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद हैं तो तेजस्वी यादव के पीए मणि यादव पर अनैतिक देह व्यापार में शामिल होने का आरोप है। भोजपुर जिले में एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी कौशल किशोर यादव भी राजद का ही सदस्य हैं।

राहुल को जदयू की नसीहत
नीरज ने राहुल को नसीहत देते हुए कहा कि आपके नाम के आगे 'गांधी' शब्द जुड़ा हुआ है जो त्याग, करुणा और सद्भाव का प्रतीक माना जाता है। अगर आपने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी और आरोपित राजनीतिक जमात के साथ मित्रता की है, तो आपको अपने नाम पर एकबार फिर से विचार करना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला

राजीव गांधी की जयंती : वोट बैंक के लिए अटल जी के अस्थि कलश को घूमा रहे हैं PM मोदी : गोहिल, लांच किया इंदिरा शक्ति ऐप