आसरा शेल्टर होम मामला: संचालिका मनीषा दयाल के घर पर पुलिस ने मारा छापा, परिजनों से पूछताछ

मनीषा के पति घर में मौजूद नहीं हैं। घर में उसका बड़ा बेटा हर्ष है। पुलिस ने शेल्टर होम संबंधी कागजात जब्त किए हैं। मनीषा के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर बिहार सरकार ने मनीषा द्वारा चलाए जा रहे शेल्टर होम को टेकओवर कर लिया गया है।
इससे पहले सोमवार देर रात पुलिस ने मनीषा के एनजीओ ऑफिस पर छापा मारा था। इस दौरान कुछ ऐसे पेपर मिले थे, जिनसे मिली सूचना के बाद मनीषा के घर पर छापा मारा गया। सोमवार रात को पुलिस ने मनीषा से पूछताछ की। पुलिस ने इसके लिए 15-20 प्रश्न बनाए थे, लेकिन मनीषा ने सहयोग नहीं किया।
गौरतलब है कि आसरा शेल्टर होम की दो संवासिनों की शुक्रवार की रात मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने एनजीओ के सचिव चिरंतन कुमार व कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। दो संवासिनों की मौत के मामले में एनजीओ प्रबंधन ने डीएम
Comments
Post a Comment