कोचिंग में छेड़खानी के बाद दो गुटों में चाकू बाजी, युवती समेत तीन की हालत नाजुक

कोचिंग में छेड़खानी के बाद दो गुटों में चाकू बाजी, युवती समेत तीन की हालत नाजुकबक्सर : जिला के धनसोई थाना क्षेत्र के धनसोई बाजार में आपसी विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़े गये. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जम कर चाकू बाजी शुरू हो गयी. वहीं, एक पक्ष के लोगों ने एक युवती समेत तीन युवकों को चाकू मार दिया. जिसमें, तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां, डॉक्टरों ने दो को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया. तीनों जख्मी धनसोई के रहने वाले प्रियंका कुमारी, मोहन वर्मा और सुजीत वर्मा बताये जाते हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे कोचिंग में पढ़ाई को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से मारपीट की नौबत आ गयी, जिसमें एक पक्ष के सोनू कुमार, गुड्डु कुमार और मोनू कुमार ने दूसरे पक्ष के प्रियंका कुमारी, मोहन कुमार और उसके पुत्र संजीत कुमार को चाकू मार दिया, जिसमें तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गये. इसी बीच स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना धनसोई थाना की पुलिस को दिया.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला