बिहार : हाजीपुर में दारोगा की सरेआम पिटाई, सर्विस पिस्तौल भी छीना

पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पीड़ित दारोगा प्राणेश्वर पासवान की शिकायत पर नगर थाने में पिटाई करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करके इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें दारोगा पर हमला करने और उनकी पिस्तौल छीनने वाली शिकायतकर्ता की बेटी चांदनी कुमारी भी शामिल है. उन्होंने बताया कि चांदपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र में दो सहोदर भाइयों के बीच बीती रात्रि भूमिवाद को लेकर झड़प होने पर एक की पत्नी ने इस मामले में पुलिस में आवेदन दिया था और कहा था कि इस मामले में अग्रतर कार्रवाई के लिए अपने परिवार के अन्य सदस्यों से राय मश्विरा करके कल आवेदन पर हस्ताक्षर करेगी.
मानवजीत ने बताया कि उक्त झड़प में घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि जिस महिला ने बीती रात्रि आवेदन दिया था उससे हस्ताक्षर लेने पासवान आज सदर अस्पताल गये थे, लेकिन उक्त महिला की बेटी चांदनी ने अपनी मां को ऐसा करने से रोका. मानवजीत ने बताया कि महिला की बेटी ने दारोगा पर अपनी मां को उकसाकर उसके चाचा के खिलाफ उनसे प्राथमिकी दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उनपर हमला बोल दिया और उनकी सर्विस पिस्तौल छीन ली.
Comments
Post a Comment