राबड़ी देवी ने अटलजी से मांगा था विशेष राज्य का दर्जा, गांधी मैदान से पहली बार उठी थी मांग

विशेष दर्जा देने के लिए सहमत थे अटल जी-लालू:राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा था कि राबड़ी देवी की मांग पर अटलजी सहमत हो गए थे। लालू ने बताया था कि अटलजी ने वर्ष 2000 में बिहार का बंटवारा किया था। वह स्थिति के बारे में जानते थे। वाजपेयी साहब को बिहार के हालात के बारे में पूरी जानकारी थी। लेकिन अटल जी कार्यक्रम से जैसे ही निकले और एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रहे थे, नीतीश कुमार उनकी कार में बैठ गए। लालू ने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार के कारण बिहार का हक मारा गया।
Comments
Post a Comment