बक्सर: जमीन बेचने नहीं दे रही थी मां, गुस्साए बेटे ने मार दी गोली

बक्सर: जमीन बेचने नहीं दे रही थी मां, गुस्साए बेटे ने मार दी गोलीबक्सर.बिहार के बक्सर जिले में मंगलवार देर रात जमीन विवाद को लेकर बेटे ने मां को गोली मार दी। गोली लगने से मां गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए विक्रमगंज रेफर कर दिया। घटना नावानगर थाना क्षेत्र के नावानगर गांव की है।
जमीन को लेकर कई दिनों से चल रहा था विवाद
-मिली जानकारी के मुताबिक जमीन को लेकर दो भाइयों में कई दिनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार को आरोपी बेटे ने मां से जमीन बेचने की बात कही। मां के विरोध करने पर बेटे ने गाली-गलौज की और कट्टे से फायरिंग कर दी। गोली चलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोली मारने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला