मुजफ्फरपुर कांड के विरोध में वाम दलों के बिहार बंद दिखा व्यापक असर; जगह-जगह रोकी ट्रेन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

-मुजफ्फरपुर में भाकपा-माले और राजद कार्यकर्ताओं ने दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के आवास का घेराव किया। इस दौरान मेन चौक पर कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार का पुतला फूंका। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बैनर-पोस्टर लेकर नीतीश सरकार इस्तीफा दो के नारे लगा रहे थे। कार्यकर्ताओं ने बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस और बाढ़ एक्सप्रेस को रोक दिया। कार्यकर्ताओं के रेल चक्का जाम की वजह से कई ट्रेनें लेट हुई।
आरा में कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम
-आरा में भाकपा-माले ने बायपास के पास आरा-पटना नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार से इस्तीफा मांगा। गोपालगंज के मौनिया चौक, पोस्टऑफिस चौक, अंबेडकर चौक, घोष मोड़ के पास कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। दरभंगा के लहेरियासराय स्टेशन पर भी कार्यकर्ताओं ने जानकी एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी। इसके अलावा जहानाबाद में भी कार्यकर्ताओं ने पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोक सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। गया, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, सहरसा, लखीसराय, दरभंगा समेत राज्य के अन्य जिलों में भी वाम दलों के समर्थकों ने कई स्टेशनों पर ट्रेनें रोक दी और सड़क जाम कर दिया।
तेजस्वी ने कहा-इस्तीफा दें नीतीश कुमार
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को मुजफ्फरपुर घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। नीतीश कुमार नैतिकता की बात करते हैं और इस घिनौनी घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं। हम उनकी चुप्पी तोड़वाकर रहेंगे। राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम जनता की बीच जाकर उन्हें सच्चा बताएं। सरकार आरोपियों को बचाती है और जनता को गुमराह करती है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को मुजफ्फरपुर घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। नीतीश कुमार नैतिकता की बात करते हैं और इस घिनौनी घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं। हम उनकी चुप्पी तोड़वाकर रहेंगे। राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम जनता की बीच जाकर उन्हें सच्चा बताएं। सरकार आरोपियों को बचाती है और जनता को गुमराह करती है।
भाजपा बोली- जब सीबीआई जांच कर रही है, तो बंद का क्या औचित्य
विपक्ष के बिहार बंद पर मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि जब सीबीआई मामले की जांच कर रही है तो बंद का क्या औचित्य है। बंद की वजह से जनता को काफी परेशानी हो रही है। स्कूलों को बंद कर दिया गया। ट्रेन यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है।
विपक्ष के बिहार बंद पर मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि जब सीबीआई मामले की जांच कर रही है तो बंद का क्या औचित्य है। बंद की वजह से जनता को काफी परेशानी हो रही है। स्कूलों को बंद कर दिया गया। ट्रेन यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है।
Comments
Post a Comment