ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन ने किया चक्काजाम, यात्रियों को हो रही परेशानी

ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन ने किया चक्काजाम, यात्रियों को हो रही परेशानीपटना.ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के देशव्यापी चक्काजाम का असर राजधानी पटना समेत कई बिहार के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। सभी जिलों में आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन की मांग है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगे और पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल किया जाए। साथ की परिवहन रोड सुरक्षा अधिनियम 2017 को वापस ली जाए।

फेडरेशन की मांग है कि पथ परिवहन एवं सुरक्षा संशोधित विधेयक कॉर्पोरेट घरानों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। केंद्र सरकार इसे तत्काल वापस ले। सरकार ने लाइसेंस समेत कई शुल्कों में बेतहाशा वृद्धि की है। गाड़ी फिटनेस में 50 रुपए प्रतिदिन फाइन कर दिया गया, जो गलत है। सरकार अगर हमारी मांगें नहीं सुनती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला