मुजफ्फरपुर शेल्टर कांड: नीतीश सरकार के एक और मंत्री का नाम आया!

मुजफ्फरपुर बालिका रेप कांड में सीएम नीतीश की सरकार को राहत मिलने की कोई उम्‍मीद नहीं है। मंजू वर्मा को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्‍ता दिखाने के बाद सरकार थोड़ी सी राहत की सांस ली थी।
लेकिन सरकार के एक और पूर्व मंत्री के बेटे का नाम इस रेप कांड से जुड़ गया है। इस मामले में सुशासन बाबू इसलिए फंस गए हैं कि जिस मंत्री के बेटे का नाम इस मामले में सीबीआई की जांच में उभरकर सामने आया है वो बिहार प्रदेश जद-यू युवा का महासचिव है।
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर रेप कांड का खुलासा 31 मई को हुई थी और इस मामले में जद-यू के नेताओं का नाम आया था। इस मामले में मंत्री मंजू वर्मा को मजबूरन इस्‍तीफा देना पड़ा।
इस मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम को इसके सबूत मिले हैं कि इस कांड के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर के राजीव रावत के साथ संबंध थे। इस बात का खुलासा होने के बाद जेडीयू ने राजीव रावत को पार्टी से निकाल दिया है।
मुजफ्फरपुर कांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने इस बात का खुलासा किया है। सीबीआई के रडार पर पूर्व समाज कल्याण विभाग के मंत्री दामोदर रावत और उसके बेटे राजीव रावत आ गए हैं।
इस मामले की जांच कर रही सीबीआई को इस बात के सबूत मिले हैं कि इस कांड के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर के राजीव रावत के साथ संबंध थे। इस बात का खुलासा होने के बाद जेडीयू ने राजीव रावत को पार्टी से निकाल दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला