वाजपेयी के सपने को पीएम ने किया साकार: शाहनवाज

लेकिन जब यूपीए की सरकार में एनएच-106 का निर्माण शुरू हुआ तो बिहपुर से फुलौत होते हुए उदाकिशुनगंज करीब 31 किलोमीटर के अहम सड़क छोड़ दिया गया. इसे यूपीए सरकार में ही नाम दिया गया, मिसिंग लिंक. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल की यूपीए सरकार ने जो मिसिंग लिंक यानी टूटी हुई कड़ी को छोड़ा था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने उसे जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट से इस मिसिंग लिंक के लिए 1478.40 करोड़ रुपये मंजूर हुआ है.
इसमें कोसी नदी पर 6.930 किलोमीटर लंबा फोर लेन पुल बनेगा और कुल 31 किलोमीटर का एनएच निर्माण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बेगुसराय आये थे, तब एनएच-106 का शिलान्यास होना था. लेकिन मिसिंग लिंक काम न होने की वजह से तब इसका शिलान्यास नहीं हुआ. उसी वक्त नितिन गडकरी ने मेरे फेसबुक लाइव से वादा किया था कि, इस मिसिंग लिंक को केंद्र की मोदी सरकार जोड़ेगी और आज वह वादा पूरा हुआ.
Comments
Post a Comment