जदयू का विपक्षी दलों को चुनौती : नीतीश नहीं देंगे इस्तीफा, विधानसभा में अपदस्थ करके दिखाएं

केसी त्यागी ने कहा कि बिहार में हुई ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक'' घटना से ‘‘राजनीतिक लाभ'' उठाने के लिए यह संबंधित दलों का एक ‘‘मित्रता दिवस'' था. उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बच्चियों से बलात्कार राजग सरकार और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के लिए एकता तथा उनका (कुमार) इस्तीफा मांगने का मुद्दा कैसे हो सकता है. बिहार में असहाय पीड़िताओं को लेकर यह राजनीति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण चीज है.''
जदयू के वरिष्ठ नेता ने कहा कि विपक्ष की मांग के बावजूद नीतीश बिहार के मुख्यमंत्री पद से कभी इस्तीफा नहीं देंगे. त्यागी ने विपक्षी दलों को चुनौती दी कि वे नीतीश कुमार को विधानसभा में अपदस्थ करके दिखाएं. उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश एक संवेदनशील व्यक्ति हैं और घटना को लेकर लज्जित महसूस कर रहे हैं जिसे विपक्षी दल उनकी अंतरात्मा पर चोट करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन, वह कभी भी इस्तीफा नहीं देंगे, हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे.''
केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश के इस्तीफे की मांग बालू माफिया और शराब माफिया की ‘‘मदद'' पर केंद्रित है जिन पर राज्य सरकार ने प्रभावी तरीके से रोक लगायी है. त्यागी ने राहुल गांधी की आलोचना की
Comments
Post a Comment