गोपालगंज : बाला गांव में पिता-पुल के आपसी विवाद के बाद शुरू हुई मारपीट को छुड़ाने में रिश्तेदारी में आयी किशोरी को अपनी जान गंवानी पड़ी. यूपी के तरेयां सुजान थाने बाघाचौर वीरवट गांव के रामाकांत चौधरी की 14 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी अपनी बड़ी बहन सीमा देवी के गर्भवती होने पर अपने जीजा बालाहाता गांव के मनोज यादव के घर पिछले कुछ दिनों से रह रही थी. सीमा देवी ने छोटी बहन को अपने माता-पिता से आग्रह कर अपनी देखभाल के लिए बुलाया था. अब उसकी हत्या होने के बाद वह दहाड़ मारकर रो रही है. उसे क्या पता था कि उसके भैसूर ही अपने छोटे भाई की साली की गोली मारकर हत्या कर देंगे.
काशी चौधरी की पत्नी संवारी देवी ने बताया कि गुड़िया अपनी गर्भवती बहन की देखभाल करने के साथ-साथ घर के कार्यों में भी हाथ बंटाती थी. इसी बीच शुक्रवार की रात मारपीट की आवाज सुन कर वह बरामदे में निकली और उसे गोली लगी. जिससे, उसकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. बताया गया कि मृत गुड़िया कक्षा नवम में पढ़ती थी. किशोरी की हत्या के बाद परिवार के लोग दहाड़ मारकर रो रहे हैं. उधर, गुड़िया की मौत की सूचना पाकर उसके पैतृक गांव वीरवट में भी कोहराम मच गया है.
Comments
Post a Comment