मांझी ने कहा - ब्लैकमेल कर रहे उपेंद्र कुशवाहा, महागठबंधन में सीएम पद की वैकेंसी नहीं

मांझी ने कहा कि कुशवाहा बयान देकर समय बर्बाद कर रहे हैं. उन्हें आना है तो जल्द महागठबंधन में आएं. दो नावों की सवारी नहीं करें. उधर भी पैर रखेंगे व इधर भी पैर रखेंगे तो काम नहीं चलेगा. दो नाव पर पैर रखने से सवारी डूब जाता है. उन्होंने कहा कि कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर राजद अध्यक्ष लालू यादव से भी बात की थी. उन्होंने भी इसकी सहमति दी है. उपेंद्र कुशवाहा चाहते हैं कि वे महागठबंधन में आएं तो उन्हें ज्यादा सीट व मुख्यमंत्री का पद मिले जबकि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद की वैकेंसी नहीं है. वे बिना किसी लालच के आते हैं तो महागठबंधन में उनका स्वागत है.
Comments
Post a Comment