सड़क पर हुई बीमार नवजात की मौत, सीएम के कारकेड के लिए रोकी गई थी ट्रैफिक

सड़क पर हुई बीमार नवजात की मौत, सीएम के कारकेड के लिए रोकी गई थी ट्रैफिकछपरा.गंभीर रूप से बीमार नवजात हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाया। उसने ऑटो में सवार मां की गोद में ही दम तोड़ दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड के गुजरने के लिए ट्रैफिक रोकी गई थी। कारकेड गुजरने के बाद ट्रैफिक शुरू हुई तो जाम लग गया। हॉस्पिटल पहुंचने में देरी के चलते सड़क पर ही नवजात की मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस के समझाने पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिसमें दिघवारा प्रखंड के बीडीओ का सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया।गिड़गिड़ाते रहे नवजात के परिजन
-सीएम नीतीश के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सितलपुर बाजार के दरियापुर मोड़ के पास ट्रैफिक को रोक रखा था। इसी दौरान दिघवारासामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर होने के बाद परिजन नवजात को बेहतर इलाज के लिए ऑटो रिक्शा हाजीपुर लेकर जा रहे थे। दरियापुर मोड़ पर खड़े प्रशासनिक पदाधिकारियों ने उस वाहन को रोक दिया। नवजात के परिजन अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते रहे और लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने कुछ नहीं सुनी।
-एक घंटे तक जाम में फंसे होने के कारण नवजात ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया और प्रशासनिक वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। ग्रामीणों को उग्र होता देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलानी पड़ी। काफी समझाइश के बाद परिजन माने और जाम खत्म हुआ। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला