सिद्धू के विरुद्ध राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग पर बिहार की अदालत ने शिकायतकर्ता से मांगा सबूत






ओझा ने 20 अगस्त को अर्जी दायर कर अदालत से सिद्धू के खिलाफ राजद्रोह, राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक बातें करने एवं शांति भंग करने के इरादे से अपमानजनक बातें करने से संबंधित भादसं की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश देने की अपील की थी. दरअसल, सिद्धू 18 अगस्त को एक कार्यक्रम के मौके पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिले थे. उस कार्यक्रम में पाकिस्तान के पूर्व क्रिक्रेट कप्तान इमरान खान ने प्रधानमंत्री की शपथ ली थी. इसके लिए सिद्धू की कई भाजपा नेताओं ने आलोचना की थी.
हालांकि, सिद्धू ने इस पर अपना स्पष्टीकरण दिया था. ओझा ने अपनी शिकायत में कहा है कि जनरल बाजवा भारतीय सैनिकों का गला रेते जाने के लिए जिम्मेदार है
Comments
Post a Comment