फुलवारीशरीफ : मनरेगा को कृषि से जोड़ने पर किसानों को होगा फायदा

ग्रामीण इलाके में रोजगार पैदा करने की योजना मनरेगा मूल रूप से मजदूरों विशेषकर खेतिहर मजदूरों को लाभ के अवसर देने की गारंटी है. उप मुख्यमंत्री श्री मोदी कृषि एवं मनरेगा के संबंध में नीति आयोग के अधिकारियों के साथ उपसमिति की पहली बैठक शनिवार को पटना कर्मशाला को संबोधित कर रहे थे.
नीति आयोग, भारत सरकार के कृषि एवं ग्रामीण विकास के पदाधिकारियों, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड एवं बिहार के पदाधिकारियों नीति आयोग के अधिकारी, तथा कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित कर्मशाला का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने द्वीप जलाकर किया, जबकि अध्यक्षता कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने की. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम का सपना है कि 2022 तक कम लागत में कैसे किसानों की आमदनी दोगुनी करायी जा सके, इस पर काम चल रहा है. कर्मशाला में बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा की किसानों की आय कम लागत में दोगुना करने के लिए सरकार लगातार योजनाएं चला रही है.
Comments
Post a Comment