मुजफ्फरपुर दुष्कर्म मामला: तेजस्वी के आरोपों पर बोले मंत्री सुरेश शर्मा- उनके खिलाफ करूंगा मानहानि का केस, लेकर रहूंगा पैसा

आरोप सही हुए तो राजनीति से लूंगा संन्यास:एक टीवी चैनल से बात करते हुए सुरेश शर्मा ने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि राजनीति में मेरी छवि स्वच्छ रही है। मैं राजनीति कोई करियर बनाने के लिए नहीं करता। तेजस्वी यादव मुझ पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। यह पूरी तरह से गलत है। मैं तेजस्वी पर मानहानि का केस दर्ज करूंगा। मैं अपनी जिंदगी में बिना इनसे पैसा वसूले नहीं छोड़ूंगा। मैं मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से बात करूंगा और कहूंगा कि आपको ऐसा कुछ लगता है तो बता दीजिए। मैं मंत्री पद क्या राजनीति से संन्यास ले लूंगा।
सुरेश शर्मा ने कहा कि मुझसे इस्तीफा की मांग करना आधारहीन है। तेजस्वी यादव पहला अपना गिरेबान देखें। उनके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। कई बार नोटिस जारी हुए। पिछले कुछ समय में उनके विधानसभा क्षेत्र में चार हत्याएं हुईं। उन्हें पहले इस्तीफा देना चाहिए।
तेजस्वी का आरोप
तेजस्वी ने रविवार को कहा था कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में इस्तीफा देने वाली मंत्री मंजू वर्मा ने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के इस्तीफे की मांग की है। यानी, मंजू वर्मा, सुरेश शर्मा की इस कांड में संलिप्तता से अवगत हैं। अगर मंजू वर्मा से इस्तीफा लिया गया, तो मंत्री सुरेश शर्मा से क्यों नहीं लिया जा रहा है?
तेजस्वी ने रविवार को कहा था कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में इस्तीफा देने वाली मंत्री मंजू वर्मा ने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के इस्तीफे की मांग की है। यानी, मंजू वर्मा, सुरेश शर्मा की इस कांड में संलिप्तता से अवगत हैं। अगर मंजू वर्मा से इस्तीफा लिया गया, तो मंत्री सुरेश शर्मा से क्यों नहीं लिया जा रहा है?
Comments
Post a Comment