जेपी सेतु से युवक ने लगाई छलांग, एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी

किडनी की बीमारी से परेशान था युवक
-मिली जानकारी के मुताबिक युवक पिछले एक साल से किडनी की बीमारी से परेशान था। पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा था। रविवार सुबह उसने परिजनों को फोन कर कहा कि अस्पताल में उसे बहुत दिक्कत हो रही है। बिना डिस्चार्ज के ही वह अस्पताल से भाग गया। युवक पैदल ही जेपी सेतु पार कर रहा था। पिलर 8 के पास से युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। युवक के गंगा नदी में छलांग लगाने के बाद पुल पर अफरातरफी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Comments
Post a Comment