जेपी सेतु से युवक ने लगाई छलांग, एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी

जेपी सेतु से युवक ने लगाई छलांग, एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटीछपरा.जेपी सेतु से रविवार शाम एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना सोनपुर थाना क्षेत्र की है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई है। युवक की पहचान रतनपुरा बसंत गांव निवासी उदय प्रसाद सिंह के बेटे राजीव कुमार के रूप में हुई है।
किडनी की बीमारी से परेशान था युवक
-मिली जानकारी के मुताबिक युवक पिछले एक साल से किडनी की बीमारी से परेशान था। पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा था। रविवार सुबह उसने परिजनों को फोन कर कहा कि अस्पताल में उसे बहुत दिक्कत हो रही है। बिना डिस्चार्ज के ही वह अस्पताल से भाग गया। युवक पैदल ही जेपी सेतु पार कर रहा था। पिलर 8 के पास से युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। युवक के गंगा नदी में छलांग लगाने के बाद पुल पर अफरातरफी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला