अटल बिहारी वाजपेयी के लंबे समय तक निकट सहयोगी रहे लालजी टंडन बने बिहार के नये राज्यपाल

अटल बिहारी वाजपेयी के लंबे समय तक निकट सहयोगी रहे लालजी टंडन बने बिहार के नये राज्यपालनयी दिल्ली : बिहार के राज्यपाल सतपाल मलिक को जम्मू कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया है. वह एनएन वोहरा का स्थान लेंगे. राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है. विज्ञप्ति के अनुसार वरिष्ठ भाजपा नेता लालजी टंडन बिहार के राज्यपाल नियुक्त किये गये हैं. वह मलिक की जगह लेंगे. सत्यदेव नारायण आर्य हरियाणा के नये राज्यपाल होंगे. 

विज्ञप्ति के मुताबिक बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की नयी राज्यपाल होंगी. हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी को त्रिपुरा भेज दिया गया है. त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय अब मेघालय के राज्यपाल होंगे. मेघालय के राज्यपाल गंगाप्रसाद का स्थानांतरण सिक्किम कर दिया गया है.

बिहार के नये राज्यपाल को उपमुख्यमंत्री ने दी बधाई
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लंबे समय तक निकट सहयोगी रहे लालजी टंडन को बिहार के नये राज्यपाल तथा बिहार के राजगीर से 8 बार विधायक रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण आर्य को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हार्दिक बधाई दी हैं.

सुशील मोदी ने बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर जैसे महत्वपूर्ण राज्य का राज्यपाल बनाने तथा बिहार के गंगा प्रसाद जो मेघालय से सिक्किम का नया राज्यपाल बनाये जाने का भी स्वागत किया है. मलिक का एक लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है तथा बिहार में उन्होंने अपनी प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया है. कश्मीरी  नेताओं से भी उनके निकट का संबंध रहा है. कश्मीर  में बेहतर माहौल बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. मोदी ने कहा है कि लालजी टंडन लंबे समय तक उत्तर प्रदेश  की राजनीति व सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहे हैं. बिहार से उनका निकट का संबंध रहा है.

सत्यपाल मलिक : 1967 से जम्मू कश्मीर के राज्यपाल नियुक्त होने वाले प्रथम राजनीतिज्ञ
जम्मू कश्मीर के नये राज्यपाल सत्यपाल मलिक राज्य में इस पद पर पिछले 51 साल में नियुक्त किए जाने वाले प्रथम राजनीतिज्ञ होंगे. यह नियुक्ति केंद्र द्वारा इस संकटग्रस्त राज्य में पूर्व अधिकारियों पर अब तक निर्भर रहने की रणनीति में एक बदलाव का संकेत देते है. मलिक (72) करीब-करीब सभी राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़े रहे हैं. उन्होंने छात्र समाजवादी नेता के तौर अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. 
credit p.khabar

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला