टिस की रिपोर्ट में खुलासा: बिहार के लगभग सभी शेल्टर होम में हो रहा है यौन उत्पीड़न

टिस ने इस साल अप्रैल महीने में यह रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग को सौंपी थी। 100 पन्नों की इस रिपोर्ट में ब्रजेश ठाकुर द्वारा मुजफ्फरपुर में संचालित शेल्टर होम में यौन उत्पीड़न और हिंसा के मामले गंभीरता से सामने आए। कई लड़कियों ने उनके साथ दुष्कर्म किए जाने और हिंसा के मामलों की शिकायत भी दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि 34 लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया गया था। ओम साई फाउंडेशन के सेवा कुटीर शेल्टर होम में यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए। मोतिहारी में 'निर्देश' एनजीओ द्वारा लड़कों के चिल्ड्रन होम में रह रहे बच्चों ने भी यौन उत्पीड़न की शिकायत की।
मुजफ्फरपुर दुष्कर्म मामला
मंजू वर्मा व उनके पति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंदेश्वर वर्मा पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले की जांच में सीबीआई ने मंजू वर्मा के पटना स्थित सरकारी आवास समेत 5 ठिकानों पर छापा मारा था।
मुजफ्फरपुर दुष्कर्म मामला
मंजू वर्मा व उनके पति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
Comments
Post a Comment