विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक की मौत के पीछे हैं कई अनसुलझे सवाल

दो मोबाइल व दो सिम कार्ड थे : दीपक हमेशा अपने पास दो मोबाइल फोन रखता था. एक फोन की स्क्रीन टूटी हुई थी. उसने बहादुरपुर स्थित लॉज से निकलने के पहले टूटे स्क्रीन वाले मोबाइल फोन को कमरे में ही छोड़ दिया था. उसमें से सिम कार्ड निकाल कर पॉकेट में रख लिया था. इन बातों से यह स्पष्ट है कि दीपक को किसी ने फोन कर बाहर बुलाया और वह अपना एक मोबाइल फोन कमरे में छोड़ कर निकल गया. इस बात को भी यह पुष्ट करता है कि दीपक वापस कमरे में जाता. लेकिन इसी बीच उसके साथ यह घटना घटी, जिससे उसकी मौत हो गयी.
Comments
Post a Comment