विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक की मौत के पीछे हैं कई अनसुलझे सवाल

विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक की मौत के पीछे हैं कई अनसुलझे सवालपटना  : विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक का शव रेलवे लाइन के किनारे मिला है, लेकिन इस पूरे मामले को पटना पुलिस देख रही है.  पुलिस ने उसके दो दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन  स्पष्ट नहीं हो पाया कि  दीपक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है या फिर यह हादसा है. शव को  देखने से प्रथम दृष्टया यह संभावना जतायी जा रही है कि उसकी पीट-पीट कर  हत्या की गयी है. शुरू में ट्रेन से दुर्घटना होने के बाद मौत होने की बात  कही जा रही थी. लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती जा रही थी, वैसे-वैसे मामला संदिग्ध होता जा रहा था. इधर, पोस्टमार्टम के बाद आलाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने शव को हार्डिंग रोड स्थित आवास पर पहुंचाया.
 
दो मोबाइल व दो सिम कार्ड थे : दीपक  हमेशा अपने पास दो मोबाइल फोन रखता था. एक फोन की स्क्रीन टूटी हुई थी. उसने बहादुरपुर स्थित लॉज से निकलने के पहले टूटे स्क्रीन वाले मोबाइल फोन  को कमरे में ही छोड़ दिया था. उसमें से सिम कार्ड निकाल कर पॉकेट में रख  लिया था. इन बातों से यह स्पष्ट है कि दीपक को किसी ने फोन कर बाहर बुलाया  और वह अपना एक मोबाइल फोन कमरे में छोड़ कर निकल गया. इस बात को भी यह  पुष्ट करता है कि दीपक वापस कमरे में जाता. लेकिन इसी बीच उसके साथ यह घटना घटी, जिससे उसकी मौत हो गयी.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला