पटना : भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्ति पर जवाब दें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव : संजय सिंह

तेजस्वी जी राजनीति में सवाल पूछने का काम करते हैं तो जवाब देने की क्षमता भी रखिए. आपने अब तक बिहार की जनता को क्यों नहीं बताया कि सीबीआई ने आपके खिलाफ किन आरोपों के तहत चार्जशीट की है? बिना शैक्षणिक योग्यता के कम उम्र में अकूत संपत्ति आपने कैसे अर्जित की? बिहार में किसके शासनकाल को पटना हाईकोर्ट ने जंगलराज बताया था?
Comments
Post a Comment