अवैध बालू खनन मामले में दो थानों के थानाध्यक्ष सस्पेंड, सभी पुलिसकर्मी िकये गये लाइन हाजिर

एसएसपी मनु महाराज ने अवैध बालू खनन के मामले में मालसलामी व दीदारगंज थाना के तमाम पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और दोनों के थानाध्यक्षों को सस्पेंड कर दिया गया. सस्पेंड होने वालों में मालसलामी के थानाध्यक्ष प्रेम राज चौहान व दीदारगंज के थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद शामिल हैं. खास बात यह है कि मालसलामी के थानाध्यक्ष प्रेम राज चौहान पूर्व में भी कई बार निलंबित किये जा चुके हैं.फिलहाल मालसलामी थाना का प्रभार दिनेश कुमार को दीदारगंज थाने का प्रभार विपिन लाल को दिया गया है.
Comments
Post a Comment