अवैध बालू खनन मामले में दो थानों के थानाध्यक्ष सस्पेंड, सभी पुलिसकर्मी िकये गये लाइन हाजिर

अवैध बालू खनन मामले में दो थानों के थानाध्यक्ष सस्पेंड, सभी पुलिसकर्मी िकये गये लाइन हाजिर पटना  : मालसलामी व दीदारगंज थाने के संरक्षण में गंगा नदी से अवैध बालू खनन का धंधा किया जा रहा था. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील व एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार की टीम ने गुरुवार को गंगा के घाटों पर छापेमारी की. मौके से अवैध बालू खनन में संलिप्त 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही 33 ट्रक, ट्रैक्टर, जेसीबी व हाइवा जब्त किये गये हैं. इनमें सात ट्रक, पांच हाइवा, एक जेसीबी और 20 ट्रैक्टर शामिल हैं. इसके अलावा डंप किये हुए कई ट्रक बालू दो जगहों पर बने गोदामों से बरामद किये गये हैं. पकड़े गये तमाम लोग वाहनों के चालक या खलासी हैं.
एसएसपी मनु महाराज ने अवैध बालू खनन के मामले में मालसलामी व दीदारगंज थाना के तमाम पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और दोनों के थानाध्यक्षों को सस्पेंड कर दिया गया. सस्पेंड होने वालों में मालसलामी के थानाध्यक्ष प्रेम राज चौहान व दीदारगंज के थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद शामिल हैं. खास बात यह है कि मालसलामी के थानाध्यक्ष प्रेम राज चौहान पूर्व में भी कई बार निलंबित किये जा चुके हैं.फिलहाल मालसलामी थाना का प्रभार दिनेश कुमार को दीदारगंज थाने का प्रभार विपिन लाल को दिया गया है.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला