उपसभापति निर्वाचित होने पर हरिवंश को नीतीश कुमार ने दी बधाई

राज्यपाल ने कहा कि हरिवंश जी के प्रखर वैचारिक व विद्वतापूर्ण सामाजिक–सांस्कृतिक चिंतन तथा पत्रकारिता के व्यापक सुदीर्घ अनुभवों से उच्च सदन के उपसभापति पद की गरिमा और अधिक बढ़ेगी तथा बिहार भी गौरवान्वित होगा. राज्यपाल ने हरिवंश जी के सफल संसदीय जीवन के लिए मंगलकामना की.
विस अध्यक्ष व विप सभापति ने दी बधाई
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने भी बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि उनके राज्यसभा के उपसभापति निर्वाचित होने से सभा के संचालन एवं इसके कार्यों में सुगमता आयेगी. उनके अनुभव का लाभ उच्च सदन प्राप्त कर सकेगा और इससे राजनीति को नयी दिशा मिलेगी. बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो हारुण रशीद ने भी उन्हें बधाई दी है.
Comments
Post a Comment