बोरवेल से सुरक्षित निकाली गयी सना के कान व चेहरे पर है स्वेलिंग, दायीं आंख भी ठीक से नहीं खुल रही

बोरवेल से सुरक्षित निकाली गयी सना के कान व चेहरे पर है स्वेलिंग, दायीं आंख भी ठीक से नहीं खुल रहीमुंगेर : बिहार के मुंगेर में बोरवेल के अंदर लगभग 30 घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझती रही सना उर्फ सन्नो की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. मुंगेर सदर अस्पताल के आइसीयू में मेडिकल बोर्ड की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. सना के दायें कान व चेहरे पर स्वेलिंग है, जबकि शरीर के कई भागों में जख्म हो गये हैं. मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल, डीआइजी जीतेंद्र मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने आइसीयू में जाकर जहां बच्ची की हालचाल की जानकारी ली. सिविल सर्जन व मेडिकल बोर्ड के चिकित्सकों से सना की शारीरिक स्थिति व उसके इलाज की मुकम्मल व्यवस्था का जायजा लिया.

मुस्कुरा कर मां-पापा से की बात
एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम द्वारा बुधवार की रात बोरवेल से सुरक्षित निकाले जाने के बाद सना को इलाज के लिए सदर अस्पताल के आईसीयू में भरती किया गया है. जिसके बाद चिकित्सकों की टीम द्वारा उसे निर्बाध रूप से आवश्यक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराया जा रहा. रात में उसके शरीर पर लगे कीचड़ को साफ करने के बाद चेहरे व शरीर के अन्य भागों पर कोई इंजूरी नहीं दिख रही थी और बच्ची ने मुस्कुरा कर अपनी मां-पापा व चिकित्सक से बात भी की थी. इसके बाद उसका नॉर्मल ट्रीटमेंट शुरू किया गया. रात में उसे फ्ल्यूड के तौर पर डेक्सटोज, डेक्सोना व एंटीबायोटिक दिये गये. 

सुबह फिर से उसके शरीर की सफाई करने के बाद दाहिने कान के पास जहां जख्म पाया गया, वहीं उसके चेहरे पर स्वेलिंग भी हो गया है. इसके कारण उसका चेहरा काफी फूला हुआ है और दायीं आंख ठीक से नहीं खुल पा रही है. साथ ही सना के हाथ व घुटने पर खरोच के निशान भी पाये गये, जिसका इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, सना को मिला आहार

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला