बोरवेल से सुरक्षित निकाली गयी सना के कान व चेहरे पर है स्वेलिंग, दायीं आंख भी ठीक से नहीं खुल रही

मुस्कुरा कर मां-पापा से की बात
एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम द्वारा बुधवार की रात बोरवेल से सुरक्षित निकाले जाने के बाद सना को इलाज के लिए सदर अस्पताल के आईसीयू में भरती किया गया है. जिसके बाद चिकित्सकों की टीम द्वारा उसे निर्बाध रूप से आवश्यक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराया जा रहा. रात में उसके शरीर पर लगे कीचड़ को साफ करने के बाद चेहरे व शरीर के अन्य भागों पर कोई इंजूरी नहीं दिख रही थी और बच्ची ने मुस्कुरा कर अपनी मां-पापा व चिकित्सक से बात भी की थी. इसके बाद उसका नॉर्मल ट्रीटमेंट शुरू किया गया. रात में उसे फ्ल्यूड के तौर पर डेक्सटोज, डेक्सोना व एंटीबायोटिक दिये गये.
सुबह फिर से उसके शरीर की सफाई करने के बाद दाहिने कान के पास जहां जख्म पाया गया, वहीं उसके चेहरे पर स्वेलिंग भी हो गया है. इसके कारण उसका चेहरा काफी फूला हुआ है और दायीं आंख ठीक से नहीं खुल पा रही है. साथ ही सना के हाथ व घुटने पर खरोच के निशान भी पाये गये, जिसका इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, सना को मिला आहार
Comments
Post a Comment