बिहार में फिलहाल सूखे की स्थिति नहीं, जारी रहेंगी सुविधाएं

बिहार में फिलहाल सूखे की स्थिति नहीं, जारी रहेंगी सुविधाएं-बारिश के बाद राहत. मुख्यमंत्री ने वीिडयो कॉन्फ्रेिसंग कर समीक्षा की
पटना : मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि बिहार में फिलहाल सूखे की स्थिति नहीं है. पटना सहित पांच जिलों में जरूर अब भी बारिश कम हुई है. शेष जिलों में हालात संतोषजनक हैं. मौसम विभाग का हवाला देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि छह-सात अगस्त तक इसी तरह बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. पूरे प्रदेश की बात करें तो 50% से अधिक रोपनी हो चुकी है. बिचड़ा का अाच्छादन 97% से ज्यादा हो चुका है. फिर भी सरकार ने तय किया है कि किसानों को मिलने वाली सुविधाओं में कोई कटौती नहीं की गयी है.
 
डीजल अनुदान में बढ़ोतरी से लेकर बिजली दरों में मिलने वाली छूट अभी मिलती रहेगी. फसल सहायता योजना में आवेदन करने की तिथि बढ़ा कर 31 अगस्त कर दी गयी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के सभी डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सूखा और बाढ़ की समीक्षा की. इसके बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार सचिवालय सभागार में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए. 
फसल सहायता योजना में आवेदन तिथि 31 अगस्त तक बढ़ायी गयी
 
धान की रोपनी में आयी तेजी
10-11 अगस्त को फिर से समीक्षा की जायेगी
हर शुक्रवार को होती रहेगी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक  
सरकार का िनर्णय : ये जारी रहेंगी सुविधाएं
डीजल अनुदान में Rs 10 प्रति लीटर की वृद्धि
सिंचाई के लिए बिजली दरों में 21 पैसे की कटौती
फसल सहायता योजना में तेजी लाने का दिया गया िनर्देश 
via p.khabar

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला