जदयू विधायक बेटे का मौत मामला:दोस्तों की भूमिका संदिग्ध, वीडियो कॉलिंग से दोस्त ने दिखायी थी शराब की बोतल

पटना : जदयू विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक राज की मौत रेलवे ट्रैक पर ही हुई है. घटना स्थल को लेकर जांच टीम अाश्वस्त है. हालांकि, पूरी जांच के बाद ही मौत का यह मामला साफ हो सकता है. इस बीच यह पता चला कि गुरुवार की रात मुंगेर का रहने वाला विकास कुमार अपने दोस्तों से मिलने पटना आया  था. वह मृत्युंजय के फ्लैट पर पहुंचा. वहां ऋृतिक रोशन पहले से था. इसके बाद शराब पार्टी का प्रोग्राम बना. 
 
विकास ने कहा कि दीपक को भी बुलाया जाये. इस पर विकास ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो कॉल करके दीपक से बात की और शराब पार्टी का न्योता दिया. उसने वीडियाे कॉलिंग के जरिये दीपक को शराब की बोतल भी दिखायी थी. दीपक पार्टी में शामिल होने को तैयार हो गया. फिर विकास बाइक से उसके घर गया व दीपक को लेकर मृत्युंजय के फ्लैट पर पहुंचा. पार्टी के बाद सारी घटनाएं हुई हैं.
 
पुलिस ने तीनों की भूमिका संदिग्ध माना है. शराब पीने, गलत बयान देने, गुमराह करने समेत अन्य आरोपों में पुलिस ने दीपक के तीन दोस्तों मृत्युंजय कुमार, ऋृतिक रोशन व विकास कुमार को जेल भेज दिया है. तीनों घटना की रात दीपक के साथ मौजूद थे. पटना के रेल एसपी एके सिंह रविवार को पुलिस मुख्यालय गये हुए थे. वहां पर उच्चाधिकारियों से भेंट किया. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला