मुजफ्फरपुर कांड : जंतर मंतर पर राजद सहित विपक्षी दलों का प्रदर्शन, बिहार सरकार पर बोला हमला

नयी दिल्ली : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की गूंज दिल्ली में भी सुनायी दी. यह मामला विपक्षी एकता का मंच भी बन गया. राजद सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने बिहार सरकार पर हमला बोला. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ 40 महिलाओं की नहीं, बल्कि पूरे देश की महिलाओं के सम्मान के साथ जुड़ा हुआ है. ऐसे जघन्य अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. मुजफ्फरपुर की घटना से साफ जाहिर होता है कि देश में एक तरफ भाजपा-आरएसएस है तो दूसरी तरह पूरा हिदुस्तान है.
वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना के दरिंदों को फांसी होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना को अंजाम नहीं दे सके. तेजस्वी ने कहा कि बाल शेल्टर होम की रिपोर्ट के अनुसार वहां शेल्टर होम नहीं होना चाहिए, लेकिन फिर भी यह बना. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि इस घटना के दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. पिछले चार साल से देश में हो रही घटनाओं से साफ जाहिर कि देश में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है. समाज में ऐसी गिरावट पहले कभी नहीं देखी गयी. भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा कि बिहार की घटना हैरान करने वाली है. तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.
आज पूरे देश में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि
Comments
Post a Comment