मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को सौंपी बालिका गृह कांड की रिपोर्ट

mujffarpur girls shelter home case riport handed to central Minister Maneka Gandhiपटना/मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के साहू रोड स्थित बालिका गृह कांड को लेकर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को रिपोर्ट सौंपी गई है। यह रिपोर्ट राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने तैयार की थी। इसमें पीड़ित लड़कियों की काउंसिलिंग आदि से जुड़े साइकेट्रिक टीम की रिपोर्ट को भी शामिल किया गया है। लड़कियों के साथ शारीरिक, मानसिक व यौनशोषण का संगीन मामला सामने आने के बाद आयोग की टीम ने बालिका गृह जाकर जांच-पड़ताल की थी। इस क्रम में बाल संरक्षण इकाई के जिला कार्यालय से कई फाइलें जब्त कर आयोग की टीम अपने साथ ले गई थी। जांच रिपोर्ट में कई अधिकारियों व कर्मचारियों के लापरवाही बरतने की बात कही गई है। इन परिस्थितियों के बीच जल्द ही दोषी अफसर या कर्मियों पर कार्रवाई तय है। इस बाबत पूछने पर आयोग की अध्यक्ष स्तुति कक्कड़ ने कहा कि अभी मैंने रिपोर्ट नहीं देखी है। रिपोर्ट में जो भी होगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
ब्रजेश के एनजीओ में अहम पदों पर रिश्तेदारों के नाम

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला