फसल सहायता योजना के लिए तीन लाख से कम किसानों ने किया आवेदन



फसल सहायता योजना के लिए तीन लाख से कम किसानों ने किया आवेदनपटना.फसल सहायता योजना के लिए किसानों के आवेदन कम मिल रहे हैं। 16 अगस्त तक राज्य भर के तीन लाख से कम किसानों ने आवेदन किया है। एक करोड़ से अधिक किसान हैं, लेकिन धान के लिए 276415 किसानों ने इस योजना के लिए आवेदन किया है। मक्का के लिए 13812 किसानों ने आवेदन दिया है। 38 जिलों में कुल आवेदन 290227 मिले। इसमें रैयत किसानों की संख्या 157517 और गैर रैयत किसानों की संख्या 132710 हैं।
इस योजना में रैयत और गैर रैयत (बटाईदार) किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर तक मुआवजा ले सकते हैं। इस योजना में शामिल होने के लिए किसानों को निबंधन कराना जरूरी है।
जुलाई में 10 हजार किसानों ने मात्र निबंधन कराया था, इसलिए निबंधन की तिथि 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाई गई है। तिथि बढ़ने पर भी निबंधन नहीं बढ़ रहे हैं। पंचायत स्तर पर चार फसल कटनी के आधार पर पिछले 7 वर्षों के उत्पादन का औसत के आधार पर फसल क्षति का आकलन होगा।
ऐसे किसान भी इस योजना में शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने डीजल सब्सिडी सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी लिया है। इस योजना के दायरे में राज्य के एक करोड़ किसान आ सकते हैं। इसके पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दायरे में 16 लाख किसान आते थे।
निबंधन निशुल्क है। फसल क्षति दावा का आकलन और जांच के बाद ही मुआवजा फसल कटनल के 15 दिनों के अंदर किसानों के बैंक खाता में कर दिया जाएगा। निबंधन सहित सभी प्रकार की सूचना किसानों को उनके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए दिया जाएगा। रैयत (जमीन मालिक) किसान को जमीन का खाता खसरा आदि का जिक्र करना है। गैर रैयत किसान को स्वघोषणा के आधार पर इस योजना में शामिल कर लिया जाएगा। इसके लिए विभाग अपने स्तर से किसानों की सत्यता की जांच करा लेगा।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला