कोर्ट ने तीन पुलिस अधिकारी को फरार घोषित किया

कोर्ट ने तीन पुलिस अधिकारी को फरार घोषित कियाआरा : मारपीट करने के एक मामले में कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर सप्तम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रणव शंकर ने अभियुक्त तत्कालीन नगर थाने के थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिन्हा, दारोगा उदय प्रताप सिंह व राम कुमार सिंह को फरार घोषित करते हुए स्थायी वारंट निर्गत करने का आदेश दिया है.
बता दें कि नगर थानांतर्गत महाजन टोली के एक आयुर्वेदिक चिकित्सक वैद्यनाथ सिन्हा ने सीजेएम कोर्ट में एक परिवाद पत्र दाखिल किया था कि 10 जनवरी, 2003 को उक्त तीनों पुलिस अधिकारी ने उसके क्लिनिक में आकर बंदूक जमा करने को लेकर उसके साथ मारपीट की और रुपया ले लिया गया था. कोर्ट द्वारा संज्ञान लेने के बाद उक्त तीनों अभियुक्तों को कोर्ट उपस्थित होने के लिए जब्ती- कुर्की का आदेश भी जारी किया गया था.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला

राजीव गांधी की जयंती : वोट बैंक के लिए अटल जी के अस्थि कलश को घूमा रहे हैं PM मोदी : गोहिल, लांच किया इंदिरा शक्ति ऐप