पटना : सरकारी स्कूलों में बेंच और डेस्क की कमी अब भी बरकरार

पटना : सरकारी स्कूलों में बेंच और डेस्क की कमी अब भी बरकरारपटना : राज्य सरकार अपने पूरे बजट की 20 से 25 फीसदी राशि शिक्षा पर खर्च करती है. चालू वित्तीय वर्ष में भी शिक्षा बजट 32 हजार 125 करोड़ रुपये है, जो कुल बजट का करीब 20 फीसदी है.
 
साथ ही हर तरह से शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए साइकिल-पोशाक, मध्याह्न भोजन समेत अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी जा रही हैं. फिर भी स्कूलों में बेंच-डेस्क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव दिखता है. 
 
हाल में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया. इसके अलावा यह भी देखने को मिला कि साइकिल खरीद में भी काफी छात्र की रुचि नहीं है. साइकिल के रुपये उन्हें मिलने के बाद भी बड़ी संख्या में छात्रों ने साइकिल नहीं खरीदी है. 
 
9 अगस्त को प्राथमिक और 16 अगस्त को माध्यमिक स्कूलों का निरीक्षण किया गया था. इस दौरान स्कूलों में खासकर माध्यमिक स्कूलों में बेंच-डेस्क की स्थिति काफी खराब पायी गयी. राज्य के सभी जिलों में 130 माध्यमिक स्कूलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें महज 26 स्कूल में ही बेंच-डेस्क समेत अन्य सामान पाये गये. उसमें भी कुछ स्कूलों में मौजूद बेंच-डेस्क की संख्या काफी कम थी या टूटी-फूटी स्थिति में थी. बड़ी संख्या में प्राथमिक स्कूलों में तो बेंच-डेस्क समेत अन्य सामान गायब ही थे. अधिकांश स्कूलों में तो बच्चे जमीन पर ही बैठ कर पढ़ाई करते पाये गये थे.
 
ग्रामीण इलाकों में स्थिति खराब

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला