सीएम रघुवर दास का विपक्ष पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री पद के सभी रोगी एक जगह पर हो रहे इक्ट्ठा

इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी ममता बनर्जी मायावती भी पीएम पद के रोगी हैं. उन्होंने कहा कि 2018 में सभी रोगी एक जगह इकट्ठा हो रहे हैं. रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे देश में पीएम पद के लिए एक ही व्यक्ति ठीक हैं और वो नरेंद्र मोदी है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए लगातार कदम उठाये और जनहित में पैसा लगाने की लगातार कोशिश की.
तेजस्वी यादव द्वारा कल नयी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर किये गये प्रदर्शन पर भी निशाना साधते हुए रघुवर दास ने कहा है कि कल दिल्ली में जिस तरह से असहाय बेटियों के नाम पर गिरी हुई राजनीति हुई. बेटियां खुद ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी.
Comments
Post a Comment