पटना : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की अपील, ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग में सभी दलों के प्रतिनिधि हों शामिल

इसलिए बेहतर होगा कि राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधि इसमें शामिल होकर अपने सभी संदेह दूर कर लें. भेल के इंजीनियरों द्वारा कंट्रोल यूनिट (ईवीएम) के वेरिफिकेशन के बाद उस पर स्पेशल पिंक स्लिप लगा सुरक्षित रखा जायेगा.ताकि, उनका चुनावों में इस्तेमाल हो सके. वे निर्वाचन मुख्यालय में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे.
इस बैठक में भाजपा के जयप्रकाश, सीपीआई के इंदूभूषण वर्मा, कांग्रेस के सरोज तिवारी, एनसीपी के अनिल कुमार झा, राजद के अशोक कुमार सिंह, जदयू के अनिल कुमार और लोजपा के राजेंद्र विश्वकर्मा आदि ने भाग लिया.
दूर किया जायेगा हर संदेह : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दलों के हर संदेह को दूर किया जायेगा. पिंक सील नासिक प्रोडक्ट है, जिसकी डुप्लिकेटिंग नहीं हो सकती. इस पर डीएम व इंजीनियर के साथ ही राजनीतिक प्रतिनिधियों के सभी हस्ताक्षर होंगे. साथ ही यूनिक नंबर होगा ताकि वह पूर्णत: सुरक्षित रहे.
फिलहाल बिहार में 84 हजार वीवीपैट मशीनें आ चुकी हैं, मशीनों की चेकिंग को आनेवाले भेल के इंजीनियर्स को भी रैंडमली ही जिला अलॉट किया जाता है, ताकि, शक-संदेह की कोई गुंजाइश न रहे. इन
Comments
Post a Comment