पटना : दारोगा भर्ती परीक्षा, पुरुष को छह मिनट में एक मील महिला को दौड़ना होगा एक किमी

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य लिखित परीक्षा के परिणाम कई मामलों में चौंकाने वाले हैं. हजारों युवा रॉल नंबर सही नहीं लिखने के कारण बाहर हो गये. दारोगा बहाली की प्रारंभिक परीक्षा में 9667 और मुख्य परीक्षा में 14 अभ्यर्थियों ने गलत रॉल नंबर लिखा. दारोगा के लिए कुल चार लाख 28 हजार 200 आवेदन आये. इसमें 10252 आवेदन विभिन्न कारणों से अयोग्य घोषित कर दिये गये. प्रारंभिक परीक्षा तीन लाख 59 हजार 932 अभ्यर्थियों ने दी. इसमें 170406 अभ्यर्थी तीस फीसदी से अधिक अंक ला सके. मुख्य लिखित परीक्षा में 27023 के प्राप्तांक तीस फीसदी से अधिक थे.
पुरुष वर्ग
दौड़ - छह मिनट में एक मील
लंबी कूद - 12 फुट
ऊंची कूद - चार फुट
गोला भी फेंकना होगा
महिला वर्ग
दौड़ - छह मिनट में एक किमी
लंबी कूद - 09 फुट
ऊंची कूद - 03 फुट
गोला भी फेंकना होगा
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग का लक्ष्य है कि दारोगा बहाली की परीक्षा ससमय व सुचिता के साथ संपन्न हो. लिखित परीक्षा का परिणाम पारदर्शी तरीके से तैयार कर जारी कर दिया गया है. पूरी प्रक्रिया स्वच्छ
Comments
Post a Comment