भाजपा के साथ रहने से जदयू, लोजपा, रालोसपा की प्रासंगिकता समाप्त होगी : गोहिल

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में राजग के घटक दलों जनता दल (युनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जनाधार मुख्य रूप से पिछड़े वर्ग के बीच है. इसलिए लोकसभा चुनाव से पहले वे राजग से नाता तोड़ सकते हैं. उन्होंने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में साफ संदेश गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के खिलाफ है. चाहे नीतीश कुमार हों, पासवान हों या कुशवाहा जो भी भाजपा के साथ गठबंधन में हैं, वे इन वर्गों का समर्थन चाहते हैं तो भाजपा गठबंधन में कैसे रह सकते हैं. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता है कि यह पार्टियां राजग के साथ बनी रहेंगी और यदि ये पार्टियां भाजपा के साथ बनी रहती हैं तो इनकी राजनीतिक प्रासंगिकता समाप्त हो जायेगी.
Comments
Post a Comment