किसानों की आमदनी बढ़ाने में मनरेगा का सर्वाधिक लाभ बिहार को : सुशील मोदी

किसानों की आमदनी बढ़ाने में मनरेगा का सर्वाधिक लाभ बिहार को : सुशील मोदीपटना : बामेती परिसर में आयोजित ‘कृषि व मनरेगा के बीच समन्वय हेतु पूर्वोत्तर राज्यों के क्षेत्रीय कार्यशाला’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मनरेगा मजदूर केंद्रित योजना है. जिसके तहत लघु व सीमांत किसानों की निजी जमीन पर काम कराने का प्रावधान है. इसलिए किसानों की आमदनी को दोगुना करने में मनरेगा का सर्वाधिक लाभ बिहार जैसे राज्य को मिलेगा. क्योंकि, यहां लघु व सीमांत किसान 97 प्रतिशत हैं तथा खेतों का होल्डिंग मात्र 0.64 हेक्टेयर है. बिहार में कृषि क्षेत्र का राज्य सकल घरेलु उत्पाद में योगदान 18 प्रतिशत और कुल कार्यबल का 70 प्रतिशत खेती पर आधारित हैं. 

मनरेगा के मजदूरों का इस्तेमाल लघु व सीमांत किसानों की जमीन पर पौधारोपण, सिंचाई के लिए चैनल, मछली पालन के लिए पोखर-तालाब, पशुपालन, अनाज के भंडारण के लिए गोदाम तथा ग्रामीण हाट आदि का निर्माण व नील गाय तथा अन्य जंगली जानवरों से किसानों की फसल की सुरक्षा के लिए खेतों की घेराबंदी आदि में किया जा सकता है. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला