किसानों की आमदनी बढ़ाने में मनरेगा का सर्वाधिक लाभ बिहार को : सुशील मोदी

मनरेगा के मजदूरों का इस्तेमाल लघु व सीमांत किसानों की जमीन पर पौधारोपण, सिंचाई के लिए चैनल, मछली पालन के लिए पोखर-तालाब, पशुपालन, अनाज के भंडारण के लिए गोदाम तथा ग्रामीण हाट आदि का निर्माण व नील गाय तथा अन्य जंगली जानवरों से किसानों की फसल की सुरक्षा के लिए खेतों की घेराबंदी आदि में किया जा सकता है.
Comments
Post a Comment