कई राजनेताओं और हाईप्रोफाइल लोगों के साथ मनीषा दयाल की तस्वीर वायरल, ...जानें कौन है मनीषा दयाल उर्फ मनीषा वर्मा?
पटना : राजधानी स्थित 'आसरा' शेल्टर होम की संचालिका मनीषा दयाल के फेसबुक अकाउंट से बड़े पॉलिटिकल कनेक्शन होने का पता चलता है. मनीषा दयाल के फेसबुक अकाउंट पर नेताओं की तस्वीर वायरल होने के बाद सत्ता के गलियारे से लेकर राजधानी के हाई प्रोफाइल तबके में भूचाल आ गया है. मनीषा दयाल एक बड़े राजनेता व पूर्व मंत्री की रिश्तेदार है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीषा दयाल का नाम मनीषा वर्मा है. उनका फेसबुक अकाउंट भी मनीषा डॉट वर्मा डॉट 7330 के नाम से है. कुछ ही वर्षों में मनीषा दयाल का पॉलिटिकल कनेक्शन सूबे के कई दलों के नेताओं से हो गया. उनके फेवरेट क्लब में कई दलों के नेताओं से सीधा रिश्ता बन गया. गरीब और बेसहारा लड़कियों के लिए आसरा शेल्टर होम चलानेवाली मनीषा के फेसबुक अकाउंट पर सिर्फ बड़े-बड़े लोगों के साथ ही तस्वीरें हैं.
मनीषा दयाल उर्फ मनीषा वर्मा की पार्टियों में शामिल होनेवाले और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने वाले हाई प्रोफाइल लोगों और राजनेताओं ने तस्वीरें वायरल होने के बाद सफाई देनी भी शुरू कर दी है. इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी मनीषा के आयोजन में शिरकत करने की बात नेताओं और हाई प्रोफाइल लोग बता रहे हैं.
कई संस्थाओं से जुड़ी रही है मनीषा
आसरा होम्स का संचालन
अनुमाया ह्यूमेन रिसोर्सेज फाउंडेशन की डायरेक्टर
आत्मा फाउंडेशन की बोर्ड मेंबर
भामा शाह फाउंडेशन ट्रस्ट की कमेटी सदस्य
स्पर्श डी एडीक्शन एंड रिसर्च सोसायटी में काउंसलर
नव अस्तित्व फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कर चुकी है काम
किसने क्या कहा...
कई कार्यक्रमों में शिरकत करता हूं. लोग नेताओं के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए आ ही जाते हैं : श्याम रजक
कांग्रेस पार्टी चाहती है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. सिर्फ तस्वीर साथ होने से कोई दोषी नहीं हो जाता : प्रेमचंद मिश्रा
निजी तौर पर मनीषा को नहीं जानते. एक क्रिकेट मैच के आयोजन में शामिल होने के दौरान तस्वीर ली गयी है : मृत्युंजय सिंह






Comments
Post a Comment